जांजगीर कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं

0 प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समयबद्ध निराकरण करने के दिए निर्देश
0 जनदर्शन में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए
जांजगीर-चांपा 01 दिसम्बर 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को प्राथमिकता के साथ और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आज तहसील शिवरीनारायण के ग्राम केरा निवासी चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा सीमांकन करवाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम मुलमुला निवासी राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भूमि स्वामी अधिकार पत्र जारी करने, ग्राम तनौद निवासी शांति लाल श्रीवास द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम महमदपुर निवासी श्रीमती मोंगरा बाई श्रीवास द्वारा राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।




