जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने किया बीडीएम अस्पताल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, हनुमान धारा का निरीक्षण

0 कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा, अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
0 अस्पताल में सीपेज की समस्या को तत्काल मरम्मत करने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को दिए निर्देश
0 हनुमान धारा में पर्यटन की अच्छी संभावनाए, करेंगे विकसित – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा 02 जुलाई 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय (बीडीएम), सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, हनुमान धारा, इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर पालिका चांपा अध्यक्ष श्री प्रदीप नामदेव, एसडीमए चांपा श्री सुमित बघेल, नगर पालिका सीएमओ भोलाराम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि मरीजों का बेहतर एवं संवेदनशीलता के साथ इलाज करें तथा शासन की योजनाओं का लाभ समय पर दिया जाए। कलेक्टर ने अस्पताल के महिला-पुरुष वार्ड, शौचालय, पैथोलॉजी लैब, ओटी, प्रसव कक्ष, दंत कक्ष, नेत्र कक्ष, जनऔषधी केन्द्र, बर्न यूनिट एवं अन्य कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में कबाड़ हो चुके बेड सहित विभिन्न सामानों का निपटान न होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं एक माह में निपटान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में आये मरीजो से उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेते हुए डॉक्टरों को बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिलना अत्यंत आवश्यक है।

यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भवन में हो रहे सीपेज को तत्काल ठीक करने, टाइल्स लगाने और सभी निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मेडिकल वेस्ट का उचित निपटान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम सुमित बघेल को नियमित रूप से अस्पताल निरीक्षण करने कहा।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने चांपा नगर स्थित हनुमान धारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत संभावनाशील है और इसे सुनियोजित रूप से विकसित किए जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि हनुमान धारा के आसपास चल रहे सभी कार्यों की अद्यतन जानकारी एकत्रित कर और क्षेत्र को विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना शीघ्र तैयार करें। उन्होंने स्वच्छता, मनोरंजन, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सूचना बोर्ड एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस स्थल को आकर्षक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने हनुमान धारा परिक्षेत्र अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण भी किया।
कलेक्टर ने किया चांपा में एसटीपी निर्माण का अवलोकन दिए समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर ने नगरीय निकाय चांपा के वार्ड क्र. 13 घोघरा नाला नया फिल्टर प्लांट के पास शासन द्वारा स्वीकृत 5.3 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एसटीपी कार्य के ठेकेदार को एसटीपी कार्य को निर्धारित समयावधि में उच्चगुणवत्तायुक्त करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहर के नालों का पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से ट्रीट करके ही वापिस नदी में छोड़ा जाएगा। उन्होंने एसडीएम चांपा को कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्लांट के पूर्ण हो होने जाने पर वे स्वयं आकर फंक्शन का टेस्ट एवं वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे।