Chhattisgarh

जांजगीर: कर्नाटक की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, लगे जय बजरंगबली के नारे

जांजगीर-चाम्पा, 13 मई । देश की राजनीति में दक्षिण का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला राज्य कर्नाटक में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता से पूरे जिले के कांग्रेसियों में उत्साह का संचार दिखाई दिया। जैसे ही विधानसभा के
परिणाम घोषित हुये नगर एवं आस-पास क्षेत्रों के कांग्रेसी स्थानीय कचहरी चौक में उपस्थित होकर नगर के सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में जय बजरंगबली के नारे लगाते हुये संकट मोचन हनुमान जी की पूजा कर ढोल ताशे बजाते हुये कचहरी चौक में जमकर आतिशबाजी करते हुये लोगों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

कांग्रेसियों ने चुनाव परिणाम को 2024 के आमचुनाव के लिये निर्णायक बताते हुये कहा कि कर्नाटक को दक्षिण भारत की राजनीति के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण राज्य है। जहां कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुये भारतीय जनता पार्टी को दक्षिण भारत से मुक्त कर दिया है। इस चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मुद्दों को सामने रखकर मैदान में उतरी
थी। जिसे प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। साथ ही केन्द्र की अहंकारी, दुर्व्यव्हार और एजेन्सी पॉलिटिक्स के खिलाफ लोगों ने वोट-टू-नो बीजेपी का जनादेश देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। आज लोगों को महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, प्रेम सद्भाव, एकता और अखण्डता जैसे मुद्दों पर अपना मत देकर आने वाले देश की राजनीति की दिशा तय कर दी है।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, रमेश पैगवार, भगवानदास गढ़ेवाल, इंजी. रवि पाण्डेय, विवेक सिसोदिया, जिला युंका अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, रफीक सिद्धिकी, शिशिर द्विवेदी, उत्तम पाटले, गिरधारी यादव, महारथी बघेल, अजीत सिंह राणा, श्रीमती हेमलता राठौर, श्रीमती मुस्कान परवीन, निशा राठौर, पूनम अग्रवाल, सभापति रामविलास राठौर, ऋषिकेश उपाध्याय, रामकुमार यादव, गौरव सिंह, पंकज शुक्ला, सुरेश देवांगन, हर्षवर्धन सिंह, गगन गुरूद्वान, संतोष यादव, राजा खान, भोलू यादव, नरसिम्हा यादव, परमेश्वर निर्मले, सुखराम गरेवाल, गुड्डू पठान, अनिल राठौर, प्रीतम सिंह राठौर, दिनेश महंत, अतीक कुरैशी, देवकुमार पाण्डेय, देव गढ़ेवाल, पवन
कश्यप, राकेश कहरा, रवि शर्मा, चुन्नु थवाईत, मिथुन राठौर, मनोज कालू अग्रवाल, शुभांकर सिंह, अशोक रात्रे, विशंभर श्रीवास सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button