डीपीएस हैदराबाद में सांस्कृतिक मंच पर महावतार नरसिम्हा की खास झलक, फिल्म टीम ने की शिरकत

हैदराबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में रंगारंग माहौल तब बन गया जब वहां आने वाली फिल्म महावतार नरसिम्हा के निर्देशक अश्विन कुमार पहुंचे। यह कार्यक्रम भारतीय कथाओं, सिनेमा और दुनिया भर के फैंस का जश्न बन गया, जब छात्रों और खास मेहमानों ने मिलकर जोश और उत्साह के साथ इसे यादगार बना दिया।

दिन की सबसे खास बात रही महावतार नरसिम्हा के निर्देशक अश्विन कुमार की मौजूदगी, जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने। स्कूल प्रबंधन और छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और बड़ी तैयारी के साथ यह आयोजन फिल्म और उसकी टीम के सम्मान में किया। इस खास मौके पर इंडोनेशिया से आए कॉस्प्ले कलाकारों ने भी रंग जमा दिया। वे फिल्म के मशहूर किरदारों के रूप में तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके शानदार पहनावे और बारीकी से की गई सजावट ने सभी का ध्यान खींचा और यह दिखाया कि भारतीय पौराणिक कहानियों की पकड़ अब दुनियाभर में है।

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।