जहर सेवन कर आत्महत्या करने के मामले में तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – जहर सेवन कर आत्महत्या मामले में रिपोर्ट के दो घंटेके भीतर कसडोल पुलिस ने तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 31 मार्च को प्रार्थियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसी दिन दोपहर साढ़े तीन बजे योगेंद्र विमल देवांगन सहित अन्य आरोपियों द्वारा घर अंदर घुसकर , अश्लील गाली गलौज करते हुये तथा जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिया के ससुर चंद्रिका प्रसाद साहू के साथ मारपीट किये हैं। जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया।
रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 222/2025 धारा 108 ,115(2) , 296 , 3(5) , 333 , 351(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
योगेंद्र विमल देवांगन उर्फ मुन्ना उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम – कटगी , थाना – कसडोल , फिरू यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम – कटगी और पंकज देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम – कटगी , थाना – कसडोल , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।