गोदाम का निरीक्षण: खाद दुकानों के स्टॉक की अधिकारियों ने जांच की

[ad_1]
छतरपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को हरपालपुर नगर की खाद दुकान और मार्कफेड गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने खाद दुकानों पर अपने सामने सरकारी रेट सूची चस्पा कराई। निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर स्टॉक जांचा और डीएपी, यूरिया, एनपीके स्टॉक की जानकारी ली।
जिन दुकानों के बाहर से स्टॉक और दामों की सूची गायब थी उनके बाहर तत्काल सूची चस्पा कराई गई। अधिकारियों ने कहा कि नियमानुसार स्टॉक की जानकारी और दाम की सूची दुकान के बाहर लगाना जरूरी है, ताकि किसानों को जानकारी मिल सके। इसके बाद अधिकारियों ने मार्कफेड गोदाम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निजी खाद विक्रेताओं को हिदायत दी है कि वे बिना टोकन के खाद न दें। तहसीलदार सुनीता साहनी ने बताया कि खाद बाजार में पर्याप्त खाद है।
किसानों को सरकारी दामों पर खाद मिले इसके लिए सभी दुकानों के बाहर दामों की सूची लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हरपालपुर गोदाम में अभी डीएपी नहीं है इसलिए किसान एक बोरी यूरिया आैर दो बोरी सुपर फास्फेट मिलाकर बुआई कर सकता है। टीम में कृषि अधिकारी एसके मिश्रा, सुरेंद्र अग्रवाल, वीके शुक्ला, पटवारी आशीष पांडेय शामिल रहे।
Source link