Chhattisgarh

Raipur Breaking : छात्र पर 3 लोगों ने किया हमला, हालत गंभीर

रायपुर, 02 नवम्बर । राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। यहां आए दिन हत्या, लूट और चाकूबाजी जैसी खबरें सामने आते रहती है। इसी बीच एक और बड़ी घटना की खबर सामने आई है। राजधानी में एक छात्र पर जानलेवा हमला किया गया है। छात्र पर हमला बाइक सवार लोगों ने किया है। फिलहाल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पर बाइक सवार 3 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रीय हो गई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। छात्र पर हमले का कारण फ़िलहाल अज्ञात है।

Related Articles

Back to top button