जशपुर पुलिस ने सीखा सी.पी.आर देकर जीवन बचाने की कला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जशपुर – इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं परिवार स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से अधिकारी/कर्मचारीगण , छात्र , सुरक्षा सेवाओं एवं आमजन के बीच जीवन रक्षक कौशल के रूप में सीपीआर के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देष्य से पूरे भारत देश में 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक सी.पी.आर. जागरूकता सप्ताह मनाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में आज एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जागरूकता सप्ताह के तहत चौथे दिवस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देष्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी , पुलिस कार्यालय में कार्यरत अधिकारी /कर्मचारियों को सी.पी.आर. देने की विधि से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला रेडक्राॅस अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर रूपेश कुमार पाणीग्राही एवं सहायक ट्रेनर प्रधान आरक्षक वृत्तनारायण भगत मुख्य रूप से जानकारी दिये। इन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के सांस या हृदय की गति रुकने पर तुरंत सी.पी.आर. देने से उसके जीवित बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने सी.पी.आर. देने की विधि का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया। जिसमें बताया गया कि सबसे पहले व्यक्ति की सांस और नब्ज की जांच करें। यदि सांस नहीं चल रही हो तो व्यक्ति को समतल सतह पर लिटायें , अगर उसके मुंह में कोई पदार्थ हो तो उसे अच्छे से साफ करें।बांये छाती के बीच वाले हिस्से पर दोनों हाथ रखकर लगभग 100-120 बार प्रति मिनट की गति से दबाव दें। प्रत्येक 30 दबाव के बाद दो बार मुंह से सांस दें।
यह प्रक्रिया तब तक जारी रखें जब तक व्यक्ति में सांस ना लौट आये या चिकित्सकीय मदद ना मिल जाये। सी.पी.आर. तुरंत देने से हृदय रुकने या श्वसन बंद होने वाले व्यक्ति के जीवित रहने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण सत्र में प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया , जिसमें उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभ्यास कर सी.पी.आर. तकनीक को आत्मसात किया। इस दौरान कर्मचारियों से पूछा गया कि क्या वे अब आपात स्थिति में सीपीआर दे पायेंगे , उनके द्वारा अच्छे से सीपीआर दे सकना बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज , रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे , निरीक्षक अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि सी.पी.आर. देने की विधि हर व्यक्ति को सीखना चाहिये , क्योंकि यह किसी की जान बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। हर एक व्यक्ति कभी ना कभी किसी की जान बचाने वाला बन सकता है , यह प्रशिक्षण हमें केवल तकनीक नहीं , बल्कि जिम्मेदारी भी सिखाता है।