जशपुर पुलिस ने पकड़ा 44 हजार रुपये कीमत का अवैध प्रतिबंधित नशीला कफ सिरफ, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर, 25 जुलाई। जिले की कोतबा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 44 हजार रुपये कीमत का अवैध प्रतिबंधित नशीला कफ सिरफ पकड़ा है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष सिंह और मो. शाहिद खान हैं। मनीष सिंह उम्र 34 वर्ष, निवासी कोतबा, हाईस्कूल पारा जिला जशपुर है, जबकि मो. शाहिद खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रोकबहार जिला जशपुर है।
मामले के अनुसार, चौकी कोतबा पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी मनीष सिंह और मो. शाहिद खान अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की बिक्री हेतु गांझियाडीह से लैलूंगा जिला रायगढ़ की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम रोकबहार, गांधी चौक के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध हीरो होंडा मोटर साइकल में दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से दो थैलों में कार्टून के डब्बे में 22 लीटर 800 ml, 228 नग प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ की शीशी मिली। आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 228 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ और तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त कर लिया।
पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे गुमला झारखंड से अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ लाकर बिक्री हेतु लैलूंगा ले जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध चौकी कोतबा में 21(C) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामले की कार्यवाही और नशीली कफ सिरफ सहित आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक बूटा सिंह और पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस द्वारा कोतबा क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा।