Chhattisgarh

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 51 लाख की अवैध शराब की तस्करी करते राजस्थान के तस्कर को धर दबोचा

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लाख की अवैध शराब की तस्करी करते राजस्थान के एक तस्कर को धर दबोचा। यह शराब पंजाब से लेकर बिहार जा रही थी।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदेही ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब को तस्करी कर जशपुर क्षेत्र से होते हुए ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने ट्रक को ट्रेस करते हुए ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 पर नाका बंदी की गई और ट्रक को रोक लिया गया।

ट्रक की तलाशी लेने पर 734 कार्टून में 6588 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 51 लाख रुपये है। पुलिस ने ट्रक को भी जप्त कर लिया, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।

ट्रक चालक चिमा राम ने पुलिस को बताया कि वह शराब को चंडीगढ़ से लेकर रांची तक आ रहा था, जहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। उसे इसके लिए 45,000 रुपये दिए जाते थे।

पुलिस को संदेह है कि इसमें किसी बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट की शामिल होने की संभावना है। पुलिस की जांच जारी है और तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस के द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।

इस मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(1)(क), व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चिमा राम को प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र से अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा है और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच जारी है और तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस के द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।

इस मामले में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक एसएन पाल, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक उपेंद्र सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button