2 बाइकों की भिड़ंत, 3 घायल: धनुआ सागर गांव के समीप की घटना, समनापुर से लौट रहीं SI ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

[ad_1]
डिंडौरी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी सिटी कोतवाली क्षेत्र के धनुआ सागर गांव में बुधवार की शाम 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 3 घायल हुए हैं, घायलों को क्षेत्र भ्रमण से लौट रही सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने वाहन से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रैफर किया जा रहा है।
SI की तत्परता से तीनों घायल पहुंचे
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण करने समनापुर गई हुई थी। शाम को लौटते समय धनुआ सागर गांव के समीप दो बाइक पड़ी थी, लोगों की कराहने की आवाज आ रही थी। सब इंस्पेक्टर ने गाड़ी रुकवाकर घायलों को देखा और सिटी कोतवाली के वाहन में बैठाकर तीनों को जिला अस्पताल ले गई। घायलों में नारायण सिंह निवासी चटुवा के पैर और सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। शिव चरण वनवासी और राम नाथ वनवासी को चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार नारायण सिंह डिंडौरी से अपने गांव चटुवा जा रहे थे, और शिवचरण वनवासी एवं रामनाथ वनवासी अपनी ससुराल चटुवा से डिंडौरी की तरफ आ रहे थे। तभी धनुआ सागर गांव के समीप बाइक आपस में टकरा गई।

Source link