Chhattisgarh

जशपुर एसडीएम ने संकल्प के विद्यार्थियों को पढ़ाया भौतिकी

जशपुरनगर। जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने आज जिला खनिज निधि न्यास मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में विद्यार्थियों को भौतिकी पढ़ाया।

विदित हो कि एसडीएम कुशवाहा समय-समय पर संकल्प पहुंचकर विद्यार्थियों को गणित, भौतिक एवं रसायन विषय पढ़ाया करते हैं। उन्होंने आज कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों को  भौतिक शास्त्र के गतिकी का अध्यापन कराया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने सरल रेखीय गति और नियत त्वरण से गति के कान्सेप्ट्स बताए। साथ ही गतिकी के पैरावोला क्वाडरेडिक के ग्राफ प्रदर्शन को समझाया और गतिकी के ग्राफिक्स मेथड को व्याख्या की। विद्यार्थियों बताया कि एसडीएम के समझाने का तरीका उनको काफी सरल लगता है।   

Related Articles

Back to top button