आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान: जिलाध्यक्ष भूरिया ने कहा, आने वाले नपा चुनाव में पार्टी उतारेगी उम्मीदवार

[ad_1]
आलीराजपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आलीराजपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा सोंडवा ब्लॉक के ग्राम उमराली में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के द्वारा हर गांव में जाकर पढ़े लिखे युवा और समझदार लोगों से मिलकर सदस्यता अभियान से जोड़ा जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप भूरिया ने बताया कि जिले में होने वाले नपा चुनाव में आम आदमी पार्टी जिले की तीनों परिषद में अपने उम्मीदवार मैदान में उतरेगी। भूरिया ने कहा कि अभी जरूर कमजोर है लेकिन यहीं कमजोरी हमें आने वाले वक्त में मजबूती देंगी। आलीराजपुर में शिक्षित वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे है और धीरे-धीरे पार्टी जिले में अपनी उस्थिति है चुनाव में दर्ज करेगी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश जमरा, जिला यूथ विंग अध्यक्ष सुमसिंग रावत, जिला मीडिया प्रभारी राडिया पड़ियार, अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रंगराज डावर के नेतृत्व में सदस्यता चलाया जा गया उमराली से अजित जमरा, अमित चौहान, जितेंद्र मण्डलोई, विक्की मंडलोई, फूलमाल से रिकेश धारवा, ओझड़ से विक्रम, जालम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source link