Chhattisgarh
जवानों ने मिलकर बनाया पुलिया, बरसात में बह गई थी पुलिया
नारायणपुर, 20 अक्टूबर । आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के मार्गदर्शन में आज थाना कोहकमेटा एवं बासिंग के जवानों ने निरीक्षक आकाश मसीह एवं भूषण यादव के नेतृत्व में अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत किहकाड से मुरनार को जोड़ने वाली पुलिया को पुनः तैयार किया है। यह पुलिया बरसात के पानी मे बह गई थी। पुलिया बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को राहत मिली है जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।
Follow Us