बैतूल में निकली राम यात्रा: समापन पर भव्य स्वागत और आरती से गूंजा इलाका, 40 साल बाद कोठीबाजार पहुंची यात्रा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • The Area Resonated With Grand Welcome And Aarti At The Conclusion, After 40 Years The Journey Reached Kothibazar

बैतूल7 घंटे पहले

बैतूल में मंगलवरी को राम यात्रा निकाली गई। बैतूल गंज से शुरू हुई यात्रा का समापन कोठीबाजार इलाके में बड़ी आरती के साथ किया गया। चालीस साल बाद यह यात्रा इस साल कोठीबाजार पहुंची थी।

श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बीते 65 साल से गंज इलाके में रामलीला का आयोजन कर रही है। इस आयोजन में खजूरी जिला सीधी से आए कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार को समिति ने दशहरे से पूर्व राम लक्ष्मण और हनुमान बने कलाकारों को नगर भ्रमण कराया। राम यात्रा पंजाबी मंगल भवन से शुरू होकर गंज,मेकेनिक चौक,कारगिल चौक होते हुए कोठीबाजार स्थित लल्ली चौक पहुंची। यहां विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और समाजसेवियों ने यात्रा का स्वागत किया।

इस मौके पर चौक पर राम लक्ष्मण का पूजन कर आरती का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोग जुटे। यात्रा के दौरान जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया। आयोजन समिति के सोनू सलूजा ने बताया कि यह यात्रा चालीस साल बाद कोठीबाजार इलाके में पहुंची है। इसके पूर्व गंज से राम बारात निकालकर कोठी बाजार इलाके में लाई जाती थी।यह सिलसिला टूट गया था। इस वर्ष समिति ने राम यात्रा का आयोजन कर राम लक्ष्मण हनुमान को नगर भ्रमण कराते हुए कोठीबाजार इलाके में दर्शन कराए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button