जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण: प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों से किया संवाद और सुनी समस्याएं

[ad_1]
डिंडौरी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी में मंगलवार को प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्रामों में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पीएचई एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शिवम सिन्हा, जनपद सीईओ स्वाति बघेल सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों के साथ बैठे सीईओ, सुनी समस्याएं और दिए सुझाव
प्रभारी जिला पंचायत सीईओ अरुण विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत मोहगांव के ग्राम उमरिया में संचालित नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ के ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं के साथ-साथ क्रियान्वयन सहयोगी संस्था (आईएसए), ग्राम जल व स्वच्छता समिति के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

साथ ही उमरिया गांव के जल स्रोत से लेकर घरेलू नल कनेक्शन तक के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम में निर्मित संपूर्ण अवयवों को देखा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व ग्राम वासियों के साथ रंगमंच में बैठकर जनसंवाद किया।
सीईओ के ओर से ग्राम पंचायत उमरिया को आदर्श ग्राम बनाने हेतु चर्चा की गई व ग्राम पंचायत के समिति को प्रोत्साहित किया गया। जनसंवाद में नल जल योजना के स्रोत के संवर्धन हेतु विभिन्न संरचनाओं के निर्माण जैसे अमृत सरोवर स्टॉप डेम, रिचार्ज सॉफ्ट, रिचार्ज पिट आदि कार्य हेतु उपयुक्त स्थल चयन के बारे में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर को निर्देशित किया गया।
ग्राम उमरिया में लगभग 250 परिवार हैं, जहां विगत 4 महीनों से जल प्रदाय चालू है। सीईओ के ओर से समिति के साथ-साथ इस संबंध में भी चर्चा की गई कि कैसे नल जल योजना का संचालन व उसके अवयवों का रखरखाव किया जाना है। संवाद के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच के ओर से खाद्य वितरण प्रणाली के विषय में समस्या बताई और सामुदायिक केंद्र निर्माण व उप स्वास्थ्य केंद्र के बारे में भी बात रखी गई।
Source link