जल्द हो सकेगा वन्य जीवों का दीदार!: लालबर्रा टाइगर जोन में सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ, अधकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Road Construction Work Started In Lalbarra Tiger Zone, Officials And Public Representatives Inspected
बालाघाट12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट से मात्र कुछ दूरी पर स्थित लालबर्रा टाइगर जोन में सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया है। सम्भवतः 3 दिन बाद पर्यटक वन्यजीवों के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य में एक माह की देरी की है। फिर भी देर आए दुरुस्त आए। बुधवार को जनप्रतिनिधि और वन विभाग कर्मचारियों ने जंगल में कार्यों का निरीक्षण किया। पहले दौर लालबर्रा से टेकाड़ी, चिखलाबड्डी होते सोनेवानी व लालबर्रा से नवेगांव होते सिलेझरी तथा सोनेवानी से सिजेझरी की सड़कें पूरी हो रही है। शेष जंगल के अंदरूनी मार्ग 15-20 दिन बाद तैयार होंगे। इस अनुभूति क्षेत्र में लगभग 25 बाघ की उपस्थिति रहती है, निरीक्षण में लालबर्रा के सरपंच अनीश खान वन्य जीव प्रेमी ज्ञान शर्मा आदि उपस्थित थे।



खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us