रजत जयंती वर्षगांठ पर मां मनका दाई मंदिर ट्रस्ट ने किया पत्रकारों का सम्मान

- मां मनका दाई की ख्याति को मीडिया ने जन-जन तक पहुंचाया- अध्यक्ष राधे थवाईत
जांजगीर, 03 अप्रैल । श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत संगम के रूप में अपनी पहचान बना चुकी मां मनका दाई मंदिर पब्लिक ट्रस्ट खोखरा की रजत जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस विशेष अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर के पत्रकारों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राधे थवाईत ने कहा कि सन् 2000 में मंदिर ट्रस्ट का गठन किया गया था तब से लेकर आज तक मां की महिमा निरंतर बढ़ते चली आ रही है, मां की ख्याति को देश विदेश तक पहुंचाने में मीडिया का योगदान और सहयोग ट्रस्ट के प्रति सदा से रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राधे थवाईत ने कहा कि पत्रकारों को सम्मानित कर मां मनका दाई ट्रस्ट खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस दौरान पूर्व सरपंच महेन्द्र खरे ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि ट्रस्ट की स्थापना सन् 2000 में एक संकल्प के साथ शुरू की गई थी। इस दौरान वे सरपंच के साथ-साथ ट्रस्ट के सचिव थे, खरे ने कहा कि शुरूआती दौर में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन मां के प्रति लोगों की आस्था बढ़ते चली गई और हम 25 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहें है। मां मनका दाई की ख्याति को शुरूआती दौर में पत्रकारों ने जन-जन तक पहुंचाया है और आज मां के दरबार में मत्था टेकने प्रदेश ही नही बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, प्रशांत सिंह, संजय राठौर, सीताराम नायक, राजकुमार साहू ने भी संबोधित करते हुए अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।
इस दौरान ट्रस्ट के सचिव दीपक यादव, टीकम थवाईत, लखेश्वर राठौर, कृष्णा प्रजापति अवधेश राठौर, फेकूराम सहित ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज थवाईत ने किया।
मां मनका दाई मंदिर पब्लिक ट्रस्ट द्वारा रजत जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकार बंधुओ को ट्रस्ट द्वारा प्रतीक चिन्ह श्रीफल चुनरी भेंट कर उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों में अशोक शर्मा, प्रशांत ङ्क्षसह, संजय राठौर, राजेश सिंह क्षत्री, राजकुमार साहू, अभिषेक शुक्ला, केशव मूर्ति, मनोज सिंह, रोहित शुक्ला, मदन तिवारी, सीताराम नायक, हरीश राठौर, दीपक यादव, विभीषण गोस्वामी, अमित गहलोत, सीताराम राठौर, मुकेश तिवारी, प्रकाश साहू, हिमांशु साहू, दुर्गेश यादव, राजेश्वर तिवारी, प्रमोद पाण्डे, संजय यादव, हेमंत पटेल, लखेश्वर यादव, गोपाल शर्मा, उमेश कश्यप, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विजय दुबे, प्रमोद पांडे, गोपाल दुबे, पुरुषोत्तम राठौर, राजेश वैष्णव, आनंद मराठे, राजसिंह चौहान, पवन चतुर्वेदी व हर्षित तिवारी सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।