International

जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

बर्लिन । पश्चिमी जर्मनी में मंगलवार को स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को कोयला खदान को लेकर प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि उनकी पहचान होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि ग्रेटा थनबर्ग सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन जलवायु कार्यकर्ता की पहचान होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग पश्चिमी जर्मनी में एक गांव में कोयले के खदान के विस्तार को लेकर विरोध कर रही थी। उनके साथ अन्य प्रदर्शनकारी भी मौजूद थे, जिन्हें भी हिरासत में लिया गया था। बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग सैकड़ों लोगों के साथ पश्चिमी जर्मन राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में कई स्थानों पर खनन-विरोधी विरोध शामिल हुई थी। मालूम हो कि इस जगह पर पुलिस ने पहले कई प्रदर्शनकारियों को हटा से दिया था, लेकिन मंगलवार को वहां फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया।

Related Articles

Back to top button