बार-बार देता था सुसाइड की धमकी…: घरवालों ने सोचा धमका रहा है, दूसरे कमरे में बैठे रहे, युवक ने लगा ली फांसी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Family Members Thought He Was Threatening, Kept Sitting In Another Room, The Young Man Hanged Himself.
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोहेफिजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 42 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
कोहेफिजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 42 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक फांसी लगाने का कहकर दूसरे कमरे में गया था। बाहर के कमरे में पत्नी समेत बेटा और बेटी भी मौजूद थे। परिजन यह सोचकर उसे रोकने नहीं गए कि वह हमेशा की तरह आत्महत्या धमकी दे रहा है। करीब आधा घंटे तक कमरे से आवाज नहीं आई तो पत्नी ने अंदर जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि व्यक्ति आए दिन सुसाइड करने की धमकी देता था। पहले भी वह तीन बार सुसाइड का प्रयास कर चुका था। मगर परिजनों की समझाइश पर वह मान गया था।
घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र के बरेला गांव की है। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने मृतक राजेश मालवीय एक मार्बल की दुकान पर काम करता था। मालवीय शराब पीने का आदि था। जिसके कारण उसका अपनी पत्नी और बच्चों से आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा। इसके बाद वह पत्नी से झगड़ने लगा। कुछ देर बाद वह सुसाइड की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने फांसी लगा ली। पत्नी और बच्चों के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं।
Source link