Chhattisgarh

जरंग दल, देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए जुड़ें युवा : शैलेष पाण्डेय

कोरबा,22अक्टूबर। बजरंग दल के द्वारा युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान देशभर में चलाया जा रहा है जिसके संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे के द्वारा आह्वान किया गया है।बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख शैलेष पाण्डेय,कोरबा ने बताया कि देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान युवा कर सकें, इसी उद्देश्य से जॉइन बजरंगदल अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 15 से 35 वर्ष आयु-वर्ग के हिन्दू युवा ऑफिसियल वेब साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.व्हीएचपी.ओआरजी (www.vhp.org) पर जाकर जॉइन बजरंग दल नामक आइकॉन को क्लिक कर अपनी जानकारी भरें।

कार्यकर्ता ऐसे युवाओं से संपर्क कर उनकी रुचि, योग्यता तथा समय की उपलब्धता के आधार पर राष्ट्र-धर्म के कार्यों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। संगठन के प्रशिक्षण शिविरों, सतत् चल रहे सेवा कार्यों, साप्ताहिक मिलन केन्द्र व बलोपासना केन्द्रों के साथ साथ बड़ी संख्या में डिजिटल प्लेटफार्म पर भी देश के युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए सर्च कर रहे हैं। ऐसे लाखों हिन्दू युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने के लिए संगठन उन्हें उनके घर बैठे ही सारी सुविधाएं देने जा रहा है इसीलिए अब जॉइन बजरंगदल के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा भी हिन्दू युवा आसानी को जुड़ सकेंगे। सेवा, सुरक्षा व संस्कार के ध्येय वाक्य पर बने बजरंग दल द्वारा अब देव-भक्ति से देश-भक्ति महिला सम्मान से राष्ट्रीय स्वाभिमान तथा पलायन नहीं, पराक्रम के मंत्रों पर भारत के युवकों को लाना है। साहस, शौर्य व पराक्रम के साथ उनके शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु हम उन्हें पूरी तरह प्रशिक्षित भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button