जयंती पर गांधी प्रतिमा की दुर्दशा का मामला: पार्षदों और गांधीवादियों ने थाने में दिया आवेदन, CM हेल्पलाइन में भी की शिकायत

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)27 मिनट पहले
छतरपुर में गांधी जयंती पर बड़ी लापरवाही के चलते गांधीवादी लोगों और नगर के पार्षदों ने थाने में ज्ञापन देते हुए जिम्मेदारों की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही CM हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह है मामला
जिले के गढ़ीमलहरा में गांधी पार्क स्थित प्रतिमा पर गांधी जयंती के दिन साफ-सफाई नहीं की गई और न ही माल्यापर्ण किया गया और परिसर में ताला पड़ा रहा। जिसके चलते गांधीवादियों ने ताला खुलवाने की माग की और नगर परिषद से चाबी मंगवाकर परिसर का ताला खुलवाया और साफ सफाई की गई।
यहां देखा तो भारी गंदगी पड़ी हुई थी गांधी प्रतिमा के चारों ओर शराब की खाली बाटलें ताश के पत्ते बिखरे पड़े हैं। गांधी मूर्ति पर मुंह और कान में मकड़ी का जाला लगा हुआ है उनका ऐनक/चश्मा भी गायब है। जहां फिर गांधीवादी लोगों ने बाजार से झाड़ू मंगाकर खुद ही प्रतिमा और स्थल की साफ-सफाई की और पूजा अर्चना कर माल्यापर्ण किया।
आवेदन में ये लिखा-
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर नगर परिषद CMO विवेक नारायण मिश्रा एवं परिषद द्वारा अपमान किए जाने के संबंध में है।
मामले में जहां 2 अक्टूबर को पूरा राष्ट्र पूज्यनीय बापू जी राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी की जयन्ती मना रहा है, गढ़ीमलहरा के गांधी पार्क जहां गांधी जी की समाधि स्थल (अस्थियां) है, वहां आज नगर परिषद गढ़ीमलहरा CMO विवेक नारायण मिश्रा द्वारा न तो वहां का ताला खोला गया और उनकी प्रतिमा पर मकरजाल लगे थे। दारू की खाली बोतल समाधि स्थल के पास पड़े थे।
आज के दिन इस अपमान का हम लोग घोर विरोध करते है एवं नगर परिषद CM O द्वारा किये गये इस कृत्य पर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं।
गांधी प्रतिमा के पास रखे मोबाइल सुलभ शौचालय
पार्षदों के आरोप है कि नगर परिषद द्वारा गांधी पार्क और प्रतिमा स्थल पर नगर परिषद द्वारा यहां मोबाइल शौचालय रखवा दिए गए हैं जो असम्मानजनक और भारी गलत है।
CM हेल्पलाइन में शिकायत
उक्त मामले की पार्षदों और गांधीवादी लोगों ने CM हेल्प लाइन में भी शिकायत कर दी है। जिसपर अग्रिम कार्यवाही लंबित है। हालांकि अब उक्त मामला शिकायतों के बीच तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।

Source link