‘जम्बो सीताफल’ के लोगो का लोकार्पण: कई प्रदेशों में जाता है सिवनी का सीताफल, ‘एक जिला, एक उत्पाद’ कार्यक्रम में विधायक रहे मौजूद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Seoni’s Sitaphal Goes To Many States, MLA Was Present In ‘One District, One Product’ Program
सिवनी9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी विधानसभा क्षेत्र तहत आने वाले भूत गांव बधानी मे उघानिकी एवं खाघ प्रसंस्करण विभाग ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सिवनी के जम्बो सीताफल के लोगो का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही गांव मे ही सीताफल बेचने की मंडी का शुभारंभ भी किया।
जम्बो सीताफल नाम से होगा मशहूर
सिवनी जिले में बहुत अधिक मात्रा में सीताफल की पैदावार होती है। वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई स्कीम) अंतर्गत जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन समिति ने निर्णय लिया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत सिवनी जिले के सीताफल को एक विशिष्ट पहचान दिलाई जाए। अब जिले के सीताफल को “सिवनी जम्बो सीताफल” के ब्रांड नाम से जाना जाएगा।

कच्चे माल की भी सप्लाई
उद्यान की विभाग ने लोगों से कहा है कि सभी सीताफल उत्पादक, विक्रेता, उद्यमी एवं अन्य समस्त संस्थाओं को इसकी जानकारी दी गई। जिले में उत्पादित सीताफल का खरीदी “सिवनी जम्बो सीताफल” के ब्रांड नाम से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीताफल से कच्चे माल की जानकारी में भी सिवनी जम्बो सीताफल के ब्रांड नाम का ही उपयोग किया जाएगा।

कई राज्यों में होता है निर्यात
सिवनी के भोमा बंजारी,छपारा सहित अन्य स्थानों में सीताफल की सर्वाधिक पैदावार होती है। जहां से कई राज्यों में सीताफल भेजा जाता है। बता दें कि सीताफल का लोकार्पण विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया। इस मौके पर ललिता राबिन शाह जिला पंचायत सदस्य, सदम बरकडे जनपद अध्यक्ष, राजीव उइके, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीजादेवरी, श्याममिलन पांडे, शमीम अंसारी, श्याम ब्रम्हवंशी, अवधलाल मरकाम सरपंच, लालचंद धुर्वे, मुकद्दम, रविशंकर बरमैया एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।
Source link