जमीन विवाद में चले हथियार: 1 पक्ष के 7 घायल- 2 गंभीर, बरोठा पुलिस ने बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- 7 Injured From 1 Side 2 Serious, Vestibule Police Registered A Case In Other Sections Including Rioting, Assault
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

देवास के बरोठा थाने के अंतर्गत आने वाले अनरतिया गांव में जमीन विवाद में जमकर हथियार चले, जिसमें 7 महिला पुरुष घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें इंदौर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार कैलोद के पास अनरतिया गांव में जमीन विवाद में मंगलवार को कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडों व तलवार का उपयोग कर एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें दूसरे पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट में घायल हुए कल्याण सिंह, बबिताबाई, गजेन्द्रसिंह, श्यामूबाई, शंकरलाल सहित कुल 7 लोगों का देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जिनमें दो की हालत नाजुक थी।
उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। बरोठा पुलिस ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद हुआ है। मामले में एक ही पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकाने की धाराओं सहित बलवा का केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
Source link