जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई का खून: रीवा में बड़ा भाई बोला, चलो करा दो जमीन की रजिस्ट्री, मना किया तो मार दी कुल्हाड़ी, जबलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत

[ad_1]
रीवा6 घंटे पहले
- सेमरिया थाना अंतर्गत भमरा गांव का मामला
रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत भमरा गांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। बड़े भाई द्वारा खून होने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल शव भेजवाया है। जहां शनिवार की दोपहर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।
परिजन लाश को लेकर सीधे प्रयागराज गए है। जहां मृतक का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। इधर सेमरिया पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बड़े भाई की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि कातिल भाई फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। दावा है कि दो भाईयों का विवाद नशे के कारण हुआ है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय रामलखन श्रीवास्तव के दो बेटे भमरा गांव में निवास करते है। दोनों की शादी भी नहीं हुई थी। घटना वाले दिन मां अपनी बेटी के ससुराल चली गई थी। ऐसे में सिर्फ दोनों भाई ही गांव में थे। चर्चा है कि 3 नवंबर की रात 10 बजे दोनों शराब के नशे में घर पहुंचे। बड़ा भाई नवीन श्रीवास्तव 42 वर्ष अपने छोटे भाई प्रवीण श्रीवास्तव 34 वर्ष से बोला कि कल जमीन की रजिस्ट्री करा दो।
रजिस्ट्री कराने से किया मना, मिली मौत
छोटे भाई ने रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। ऐसे में घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी लेकर नवीन बाहर आया। उसने प्रवीण के कंधे और पेट में ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। जिससे वह अधमरा हो गया। लेकिन नशे के कारण दोनों घर के अदंर जाकर सो गए। 4 नवंबर को सुबह बड़ा भाई उठा और गांव वालों को जानकारी दी। कहा कि रात में छोटे भाई को कुल्हाड़ी मार दिया था। तब से नहीं उठ रहा है। क्या किया जाए।
गांव वालों ने दी मां को सूचना
गांव वालों ने मां और बहन-बहनोई को सूचना दी। इसके बाद घर के सदस्य सतना से भमरा पहुंचे। प्रवीण श्रीवास्तव मरनासन्न देख आनन-फानन में निजी वाहन से घर वाले सतना के बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने दिनभर उपचार लिया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उचेहरा और मैहर के मध्य प्रवीण ने दम तोड़ दिया। तब सेमरिया पुलिस को सूचना दी गई।
5 नवंबर को पीएम
जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को गांव बुलवाया। रातभर घर में ही लाश रखी रही। फिर 5 नवंबर की सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद सेमरिया पुलिस रीवा एसजीएमएच पोस्ट मार्टम कराने पहुंची। कुल्हाड़ी के हमले से हत्या होने पर चिकित्सकों की टीम ने पीएम किया। इस मामले में सेमरिया पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी भाई को खोज रही है।
Source link