Chhattisgarh

नारधा में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से…त्रिवेणी संगम यादव समाज द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

दुर्ग, 7 सितंबर । आज प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारधा में त्रिवेणी संगम यादव समाज झिरिया, कोसरिया एवं ठेठवार समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोवर्धन चौक से दैहान होते हुए रूक्खड़नाथ मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।

महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कामता यादव, रामस्वरूप यादव,संतन यादव, अंजोरी राम यादव, पीलू यादव,बसंत यादव, मुरली यादव, धनीराम यादव, प्रकाश यादव, बीनू यादव, दिलीप यादव, ईश्वरी यादव, प्यारे लाल यादव, श्रीदामा यादव, गणेश यादव, रामप्रसाद यादव, श्रीमती चम्पा यादव, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती मुन्नी यादव, श्रीमती माना यादव, श्रीमती लगनी यादव सहित समस्त यादव समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button