जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी और बेटे से मारपीट: अशोकनगर में डेढ़ बीघा जमीन कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद, चचेरे भाइयों ने बरसाए लाठी डंडे

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- There Was A Dispute Over The Possession Of One And A Half Bighas Of Land In Ashoknagar, Cousins Lashed Sticks
अशोकनगर4 मिनट पहले
अशोकनगर जिले की पिपरई थाना क्षेत्र के कैथल गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के 8 लोगों ने मिलकर पति पत्नी और बेटे के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। यह विवाद डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर हुआ है। जिसमें रात के अंधेरे में जमकर लाठी-डंडे चले।
कैथन गांव निवासी सतपाल सिंह पिता रतन सिंह राजपूत (45) का उसके चचेरे भाई रामपाल और श्रीपाल से डेढ़ बीघा जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा है। शनिवार को सतपाल अपने खेत को जोत कर आया। इसी दौरान रात के समय उसके चचेरे भाई रामपाल श्रीपाल आकर विवाद करने लगे उनके पीछे से ही दोनों के परिवार के रोहित, रानू, सौरव एवं उनकी लड़कियां आ गई और आकर सीधे सतपाल के साथ मारपीट करने लगे।
सतपाल के साथ मारपीट होता देख बचाने आई उसकी पत्नी संगीता और 22 साल के बेटे संदीप के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। रात का अंधेरा होने की वजह से तीनों के साथ जमकर मारपीट की। फिर वह उन्हें वहीं पर छोड़ कर चले गए। इसके बाद सतपाल का भाई आया और आकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर उपचार चल रहा है।
Source link




