Chhattisgarh

जमानत कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का फरार आरोपी जेल दाखिल

  • पैरोल पर आये आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – प्रार्थी के पुत्र का जमानत कराने के नाम पर नगदी , मोबाइल एवं एक्टिवा धोखाधड़ी कर फरार हुये निगरानी बदमाश आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटन पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत माह 21 जून को प्रार्थी नंदन यादव पिता भागीरथी यादव उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम – रवेली , थाना – पाटन , जिला – दुर्ग ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जून 2025 को आरोपी (निगरानी बदमाश) संजू वैष्णव प्रार्थी के घर ग्राम रवेली आकर प्रार्थी के लड़का ओमप्रकाश यादव जो केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध है , उसका जमानत कराना है। पैसा पट्टा साथ मे लेकर चलो – मैं जमानत करा देता हूं कहकर प्रार्थी के एक्टीवा वाहन कंमांक सीजी-07-सीक्यू-4737 को आरोपी संजू वैष्णव चलाते हुये दुर्ग ले गया। नोटरी कार्यालय दुर्ग में स्टैण्ड में वाहन को खड़ी करना है , कहकर प्रार्थी से नगदी रकम पंद्रह सौ रूपये , मोबाईल एवं एक्टीवा वाहन को लेकर ठगी करके धोखाधड़ी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 115/2025 धारा 316(2) , 318 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। प्रकरण का आरोपी संजू वैष्णव थाना पाटन का निगरानी बदमाश है , जो केन्द्रीय जेल दुर्ग में सजा काट रहा है। पैरोल पर अपने निवास स्थान ग्राम देवादा आया था , जो तिथि पूर्ण होने उपरांत केन्द्रीय जेल वापस ना जाकर उक्त घटना को घटित कर फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी थाना पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना पाटन स्टाफ की टीम द्वारा आरोपी का लगातार पतातलाश किया जा रहा था।‌ इस बीच मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि आरोपी संजू वैष्णव ग्राम देमार रास्ता में घूम रहा है , सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी संजू वैष्णव को पकड़ा गया। जिससे आठ सौ रूपये नगदी एवं एक्टीवा वाहन को जप्त कर पाटन पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

संजू वैष्णव पिता डिकेश्वर वैष्णव उम्र 29 वर्ष निवासी – ग्राम देमार वार्ड 6 , थाना – पाटन , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button