जमकर धांधली: गौरिहार के माॅडल स्कूल की बाउंड्रीवॉल के निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग

[ad_1]
छतरपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गौरिहार कस्बा से करीब 2 किमी दूर चंदला-मटौंध मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल भवन व संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे बाउंड्रीवॉल निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शासन स्तर पर मंजूर हुई बाउंड्रीवॉल का जारी निर्माण कार्य ठेकेदार व उपयंत्री की जुगलबंदी के चलते भ्रष्टाचार भेंट चढ़ गया है। ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य मे बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर संस्था प्राचार्य पीएन पाल द्वारा संबंधित उपयंत्री से शिकायत करने के बाद भी निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई सुधार न होना किसी आश्चर्य से कम नही है।
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार गौरिहार में संचालित शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल के निर्माणाधीन गेट व बाउंड्रीवॉल कार्य के लिए जरूरी बजट के अनुसार पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा बाकायदा 21 लाख की राशि आवंटित की गई है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा अमानक स्तर की सामग्री उपयोग कर गुणवत्ताहीन चारदीवारी निर्मित की जा रही है।संस्था प्राचार्य पाल ने निर्माणाधीन गुणवत्ताहीन बाउंड्रीवॉल को लेकर भविष्य में छात्रों के लिए खतरे की घंटी बताते हुए दोषी निर्माण एजेंसी के खिलाफ समय रहते कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
अावेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की
स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने गौरिहार तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर छतरपुर को एक शिकायती आवेदन-पत्र भेजा है। आवेदन के माध्यम से संदीप रैकवार, दीपक पाल, दीप्ति साहू, खुशी साहू, मेघा अहिरवार, सागर सेन, सुमित यादव सहित आधा सैकड़ा विद्यार्थियों ने ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के निर्माण में अमानक स्तर की सामग्री लगाए जाने के बारे में शिकायत की है। विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी हो रही बाउंड्रीवॉल के भविष्य में धराशायी होने की आशंका व्यक्त करते हुए अमानक स्तर की सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदार के खिलाफ समय रहते उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
शिक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारी
क्यों: संस्था प्राचार्य ने इस निर्माण को लेकर जांच कराने और कार्रवाई करने आवेदन दिया, शिकायत की। छात्र-छात्राओं ने भी तहसीलदार के माध्यम से शिकायत की। लेकिन इन शिकायतों पर किसी भी अधिकारी ने गौर नहीं किया। परिणाम स्वरूप यह घटिया निर्माण निकट भविष्य में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खतरा साबित होगा।
“इस बारे में प्राचार्य का फोन मेरे पास आया था। ठेकेदार को अच्छी तरह से काम कराने को कहा है। विभागीय अन्य कामों की वजह से साइट पर नही पहुंच पाया हूं। एक-दो दिन में जाकर मौके पर देखता हूं। काम की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।”
-आशीष तिवारी, उपयंत्री, जनपद गौरिहार।
Source link