Chhattisgarh

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

जांजगीर,01 मई   जिले में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस में साईबर सेल एवं थाना चाम्पा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई की। आरोपी कोलकत्ता नाइट राइडर्स एवं गुजरात टाइटन्स के मध्य IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपी लक्ष्मण साहू निवासी पराऊडेरा लछनपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/23 धारा 04 क सार्वजनिक द्यूत अधिनियम, 7 छ.ग. जुआ अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लछनपुर निवासी लक्ष्मण साहू घटोली चौक के पास मोबाईल से कोलकत्ता नाइट राइडर्स व गुजरात टाइटन्स के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में रूपया पैसा का दाव लगाकर आन लाईन सट्टा खिला रहा है जिस पर थाना चाम्पा एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दिया। जहाँ लक्ष्मण साहू उम्र 38 वर्ष निवासी पराऊडेरा लछनपुर ने आन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते मिला, जिसके कब्जे से नगदी रकम 1590 रूपया, 2 नग मोबाईल एवं 70950 रुपये का सट्टा पट्टी जब्त किया गया।

Related Articles

Back to top button