जबलपुर में पुतलाें को पहनाए रेनकोट: रावण-कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को बारिश से बचाने के लिए अपनाया तरीका

[ad_1]

जबलपुर2 घंटे पहले

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट हैं लिहाजा मैदानों में रावण-कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को पानी में भीगने से बचाने के लिए आयोजकों ने तरीका इजाद किया है। रावण दहन से पहले पुतले पानी में ना भीगें, इसके लिए आयोजकों ने पुतलों को पॉलीथिन से कवर कर दिया है। जबलपुर के राँझी में आज दशहरा मनाया जा रहा है, पर बारिश के बादल भी मंडरा रहे हैं इसके लिए आयोजकों ने रावण और कुंभकर्ण के पुतलों को पॉलिथीन से कवर किया है।

उप नगरीय क्षेत्र राँझी में सनातन धर्म सभा के तत्वधान में बीते 30 सालों से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। इस मर्तबा भी 40 फुट के रावण और कुंभकर्ण बनाए गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज में दशहरा के दौरान रावण-कुंभकर्ण के पुतलों को पॉलिथीन से ढक दिया गया हैं। आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। ऐसे में कभी भी अचानक बारिश हो सकते हैं और पुतले पानी में भीग सकते हैं।

बता दें कि मंगलवार को जबलपुर के ग्वारीघाट में संपन्न हुए पंजाबी- हिंदू एजुकेशन के दशहरा में अचानक हुई बारिश के चलते रावण और कुंभकर्ण के पुतले पानी में भीग गए थे, इसके बाद आयोजकों को कड़ी मशक्कत करना पड़ा रावण दहन करने में। यही वजह है कि बारिश में मंगलवार जैसी स्थिति ना बने इसके लिए आयोजकों ने पॉलिथीन से रावण-कुंभकर्ण को कवर किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button