जबलपुर-मंडला मार्ग का टेंडर जारी होगा: केंद्रीय मंत्री गडकरी की माफी के बाद अब अगली प्रक्रिया की तैयारी में जुटा विभाग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Union Minister Gadkari Apologized And Issued A Fresh Tender, The Department Is Preparing For The Next Process
मंडला42 मिनट पहले
विगत दिनों मंडला पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नेशनल हाईवे 30 के मंडला जबलपुर सड़क निर्माण को लेकर मंडला के लोगों से माफी मांगते हुए ठेका सस्पेंड करने और नए सिरे से टेंडर जारी करने की बात कही है।
जिसके बाद जिले वासियों ने राहत की सांस ली और जबलपुर मंडला मार्ग के जल्द ही गुणवत्ता युक्त निर्माण की उम्मीद जगी है। अब प्रश्न यह है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है और मंत्री के निर्देशों के बाद अब क्या, कैसे होगा और नए सिरे से निर्माण कार्य कब तक प्रारम्भ होगा।
5 बार भेजा गया टेंडर रद्द करने का प्रस्ताव
मंडला जबलपुर मार्ग वर्तमान में नेशनल हाईवे 30 का हिस्सा है, लेकिन इस मार्ग की निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी है, इसलिए इस मार्ग निर्माण में हुई अनियमितताओं पर सबसे ज्यादा सवाल उसी की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से ठेका कंपनी जीडीसीएल की कार्यप्रणाली को देखते हुए इन 7 वर्षों में 5 बार टेंडर रद्द करने का प्रस्ताव भेजा भी गया लेकिन टेंडर निरस्त नहीं हुआ, बल्कि निर्माण के लिए उन्हें समय मिलता चला गया।

95 प्रतिशत कार्य पूर्ण पर गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
दिसंबर 2015 से प्रारम्भ हुए सड़क निर्माण का वर्तमान में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की बात कही जा रही है। कुडमैली में ब्रिज (VOP) निर्माण सहित तीन स्थानों पर पहाड़ की कटिंग होना शेष है। निर्माण कंपनी को लगभग 200 करोड़ का भुगतान हो चुका है। जिसमें लगभग 16-17 करोड़ कार्य की गुणवत्ता की वजह से रुके हुए हैं और लगभग 25 करोड़ डिले डेमेज चार्ज लगा है।
अब क्या होगी आगे की प्रक्रिया
ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम शेष कार्य का आंकलन किया जा रहा है, इसकी लागत की राशि निर्माण कंपनी से वसूल की जाएगी। इसके अलावा क्वालिटी इम्प्रूवमेंट, क्रेक पैनल रिपेयरिंग सहित नेशनल हाईवे के स्टैंडर्ड में लाने के लिये किये जाने वाले सभी कार्यों की लागत का आंकलन कर अलग अलग प्रस्ताव बना कर मंत्रालय को भेजे जाएंगे।

अगली प्रक्रिया की तैयारी में जुटा विभाग
मंत्री की घोषणा के साथ ही विभाग ठेका निरस्त करने की तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच एमपीआरडीसी अधिकारियों की भोपाल में शुक्रवार को मीटिंग हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गडकरी की घोषणा अनुरूप आगामी कार्य योजना पर चर्चा हुई। हालांकि विभाग को मंत्रालय से विस्तृत दिशा निर्देशों का इंतजार है, जिसके बाद ही अंतिम कार्ययोजना तय होगी।
कार्य प्रारंभ होने में लग सकते हैं 3 से 4 महीने
जानकरो ने बताया कि ठेका निरस्त कर नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया के बाद काम प्रारम्भ होने में कम से कम 3-4 महीने लगेंगे, यानी मार्च-अप्रैल 2023 में रोड निर्माण का काम शुरू हो सकता है। इसमें दो तरह के कार्य होंगे। पहला एग्रीमेंट के हिसाब से शेष कार्यों को पूर्ण किया जाएगा और दूसरा मौजूदा निर्माण की रिपेयरिंग सहित इस मार्ग को नेशनल हाईवे के स्टेंडर्ड में लाने के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएगे।

Source link