जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 20 को: भिंड, लहार, गोहद, गोरमी, मिहोना समेत जिले भर में लगेगा शिविर, सरकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Camp Will Be Held In Bhind, Lahar, Gohad, Gormi, Mihona Region, Benefits Of Government Schemes Will Be Given
भिंड8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जन अभियान शिविर का फाइल फोटो
भिंड जिले के शहरी व कस्बा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत द्वितीय शिविर 20 अक्टूबर 2022 को नगरीय निकायों में द्वितीय शिविर का आयोजन होने जा रहा है।
भिंड नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.4 डॉ भीमराव अम्बेडकर के पास शा.स्कूल के बगल से, वार्ड क्र.12 मरघट रोड धर्मपुरी चौडी रोड, वार्ड क्र.20 कालिका गली में कुआं के पास, वार्ड क्र.28 आदर्श स्कूल गीता भवन गली, वार्ड क्र.36 रघुवीर सिंह कुशवाह समाधि स्थल पार्क में आयोजित किया जाएगा। नगर पालिका परिषद गोहद के वार्ड क्र. 4 शामावि सर्वोदय, वार्ड क्र.10 शाप्रावि बडा बाजार, वार्ड क्र.16 शाप्रावि गोहदी द्वितीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र. 4 रामलीला मैदान, वार्ड क्र.12 शाला के पास, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.4 शाउमावि, वार्ड क्र.12 आंगनबाडी दीक्षित गली, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र 4 प्रावि खितौली, वार्ड क्र.12 आनंदेश्वर मंदिर प्रांगण, नगर परिषद फूप के वार्ड क्र.4 करियापुरा में महेन्द्र भदौरिया के मकान के सामने, वार्ड क्र12 चंद्रशेखर हाईस्कूल परिसर में, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.4 कुशवाह मोहल्ला, वार्ड क्र.12 हरिजन मोहल्ला, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.4 जाटव धर्मशाला, वार्ड क्र.12 शंकर मंदिर, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.4 आंगनबाडी केन्द्रं, वार्ड क्र.12 आंगनबाडी केन्द्र, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.4 शामावि हरीराम का पुरा, वार्ड क्र.12 में शिविर होगा।
नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.4 चंन्द्रशेखर नगर, वार्ड क्र.12 रामकिशन नगर शिविर लगेगा। नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.4 मण्डी कार्यालय पूर्वी भाग, वार्ड क्र.12 शाकमावि, नगर परिषद अकोडा के वार्ड क्र.4 पथवरिया माता मंदिर के पास, वार्ड क्र.12 पानी की टंकी के पास आयोजित किया जाएगा।
Source link




