बहन की शादी करने के लिए बदला जेंडर: किन्नर बनकर मांग रहा था रुपए, असली किन्नरों ने पीटा तो युवक बोला- गलती हो गई अब नहीं करूंगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • As A Eunuch, He Was Asking For Money, When The Real Eunuchs Beat Him, The Young Man Said I Have Made A Mistake, Now I Will Not

दमोह2 घंटे पहले

दमोह के एक युवक ने अपनी बहन की शादी कराने के लिए जेंडर चेंज करा लिया और किन्नर बनकर लोगों से बधाई के रूप में रुपए वसूलने लगा। असली किन्नरों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने युवक की पिटाई कर दी, वे युवक को कोतवाली ले गए। नकली किन्नर ने अपनी गलती पर माफी मांगी और दोबारा जिले में बख्शीश न लेने का वादा कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है।

जिले में असली और नकली किन्नरों का विवाद कई दिनों से चल रहा है। शुक्रवार शाम कुछ किन्नर अस्पताल चौराहे के पास विवाद करते दिखे। पास जाकर मामला समझा, तो पता चला कि कुछ असली किन्नर का एक नकली किन्नर से विवाद हो रहा है। विवाद बढ़ा तो किन्नर कोतवाली पहुंच गए और पुलिस के सामने पूरा मामला रख दिया।

बहन की शादी कराने के लिए हकीम से बदलवाया जेंडर

अमित का कहना है कि उसने 6 माह पहले ही अपना जेंडर चेंज कराया है। उसके माता-पिता नहीं है। बहन की शादी करनी है। पैसा नहीं है, इसलिए उसने सोचा कि जेंडर चेंज करा लिया जाए। किन्नर बंद कर जो पैसा मिलेगा उससे बहन की शादी कर देगा। इसके साथ में उसकी दादी भी है, जिनका भी भरण पोषण से करना है, लेकिन अब यहां पर विवाद हुआ है। इसलिए वह माफी मांगता है, कि दोबारा लोगों के घर बधाई मांगने नहीं जाएगा। घबराए अमित को लगा कि अब उसके ऊपर पुलिस कार्रवाई हो सकती है, इसलिए उसने दूसरे किन्नरों को धमकी भी दे दी कि यदि उसे कुछ हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा। हालांकि इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे समझाइश देकर छोड़ दिया है।

किन्नराें के पहुंचने से पहले ले लेता था बधाई
असली किन्नर पिंकी ने बताया कि कई दिनों से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कुछ नकली किन्नर लोगों के घर जाकर शादी और बच्चों के जन्म पर बधाई ले रहे हैं। जब हम लोग उनके घर पहुंचते थे, तो पता चलता था कि कोई बधाई लेकर चला गया है। जबकि हम लोगों में क्षेत्र बैठे हुए। हम आपस में एक दूसरे पर शक कर रहे थे। आज शाम को ये अमित नाम का लड़का सलवार सूट पहनकर उन्हें मिल गया, जिसे उन्होंने पकड़कर पकड़ लिया और पुलिस थाने ले आए। पिंकी ने बताया कि उस लड़के ने किसी हकीम से अपना जेंडर बदलवाया है। अब गलत काम कर रहा है, जिससे पूरी किन्नर समाज बदनाम हो रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button