जनसुनवाई में आए 103 आवेदन: कलेक्टर ने 102 आवेदकों को मौके पर ही सुना, निराकरण किया

[ad_1]
बड़वानी38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बड़वानी जिले में मंगलवार सुबह से दोपहर देर तक हुई जनसुनवाई में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 102 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना, मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगों से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने और उपयुक्त पाए जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों को दिए।
बनवाया जाए जाति प्रमाण पत्र
जनसुनवाई में ग्राम हतोला निवासी शांतिलाल नायक ने आवेदन देकर बताया कि वे बंजारा जाति के है तथा वर्ष 2018 में उनका स्वयं का जाति प्रमाण पत्र भी बना हुआ है। लेकिन जब उन्होने अपने बच्चो के जाति प्रमाण पत्र के लिए पंचनामा के लिए ग्राम के पटवारी के पास गए तो उनके द्वारा कहा गया कि बंजारा जाति को विमुक्त जाति से बाहर कर दिया गया है। लेकिन शासकीय पोर्टल पर बंजारा जाति विमुक्त जाति में दर्ज है। अतः उनके बच्चो का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने प्रकरण में कार्यवाही हेतु एसडीएम राजपुर को निर्देश किया।
पुत्री का बनवाया जाए आधार कार्ड
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी नेहा चौबे ने अपनी पुत्री कुमारी अनुष्का चौबे ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री की एक आँख से बचपन से ही दिखाई नहीं देता । जिसके कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। वे आधार कार्ड के लिये आधार केन्द्रो से कई बार आवेदन कर चुकी है, परन्तु आधार पुत्री का नहीं बन रहा है। जिसके कारण उनकी पुत्री की शाला में मेपिंग नहीं हो पा रही है। अतः पुत्री का आधार कार्ड बनवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर वर्मा ने ई-गर्वनेंस मैनेजर को निराकरण कर बच्ची का आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया ।
इंदिरा सागर नहर में अधिग्रहित भूमि का दिलवाया जाए मुआवजा
जनसुनवाई में ग्राम भीलखेड़ा निवासी मंशाराम पिता जोगीलाल ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि इंदिरा सागर नहर से प्रभावित होकर कुल राशि 2 लाख 2 हजार 286 रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ है। उपरोक्त राशि का भुगतान सभी दस्तावेज पूर्ण करने के बाद भी विभाग द्वारा उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि का भुगतान नही किया गया है। जबकि अधिग्रहित भूमि पर विभाग द्वारा नहर का निर्माण कर दिया गया है। अतः उन्हें मुआवजा राशि दिलवाई जाए। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन में इंदिरा सागर परियोजना के एलएओ को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में ग्राम भवती के किसानों ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि बैक वाटर के कारण नर्मदा किनारे एक टापू पर स्थित है। नर्मदा का पानी अधिक होने के कारण कृषि भूमि टापू के बीच में हो गई है। जिससे कि कृषि भूमि से फसल लाने हेतु रास्ते बंद हो चुके है। इसी कारण ग्राम भवती के किसानों को नाव सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिससे वे अपनी कृषि भूमि को घर ला सके। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के एलएओ को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
Source link