जनसुनवाई के दौरान फॉरेस्ट SDO को आई झपकी: बोले- रातभर जागना रहता है, कलेक्टर ने कहा- सभी अधिकारी काम कर रहे थे

[ad_1]

देवास10 घंटे पहले

देवास जिला मुख्यालय पर नवागत कलेक्टर श्रषभ गुप्ता मंगलवार को जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सून रहे थे, तभी कलेक्टर के सामने बैठे फॉरेस्ट अधिकारी एसएल यादव जनसुनवाई के दौरान झपकी लेते हुए नजर आ रहे थे। उनके आसपास बैठे कुछ अन्य अधिकारी भी उनकी तरफ देखते हुए मुस्काराते हुए दिखाई दिए। जनसुनवाई में मौजूद कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कलेक्टर ने एक दिन पहले ही समय सीमा संबंधी बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई करने की बात कही थी। कलेक्टर के प्रभार ग्रहण करने के बाद उनकी देवास में ये पहली जनसुनवाई थी जिसमें लोगों की समस्या सूनी इस दौरान कुछ विभागों के अधिकारी भी नदारद रहे।

मामले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि कुछ अधिकारी अनुमति लेकर बाहर गए हुए थे। सब को निर्देशित कर दिया गया है अगली जनसुनवाई में यहां पर उपस्थित रहेंगे। झपकी लेने वाले सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है सभी अधिकारी लोग काम रहे थे।

इधर फारेस्ट एसडीओ एसएल यादव ने कहा कि झपकी आ गई थी हम जंगल में जगते रहते है। हमको रातभर जगना रहता है लकड़ी के लिए नींद आ गई थी और पांच बजे उठकर चलते और देवास पहंचते है 11 बजे। ऐसा नहीं है कि जानबूझकर ऐसा किया है। शरीर की किसी की गारंटी नहीं है। अच्छे-अच्छे को हार्ट अटैक आ जाते है बैठक में मुझे नींद आ गई। जानबूझकर ऐसा नहीं किया है कि सोए और नींद निकाली वहां पर। हमारी 24 घंटे की प्रोटेक्शन ड्यूटी रहती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button