जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिक शाला तौलीपाली में नविन भवन निर्माण का किया भूमिपूजन

कोरबा- ग्राम पंचायत तौलीपाली में नविन प्राथमिक शाला भवन निर्माण का भाजपा के जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया व जिला मंत्री जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया एवं जनपद पंचायत कोरबा के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया ने भूमिपूजन कर किया शुभारंभ।
भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया जी ने कहा की बहुत दिनों से तौलीपाली मे प्राथमिक शाला भवन की आवश्यकता थी जर्ज़र भवन होने से बरसात मे विद्यार्थियों को परेशानी होता था!
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया ने बताया की स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से प्राथमिक शाला नविन भवन की मांग रही हैं, और करीबन 15 लाख रूपये की भवन बनाया जायगा अब इसके निर्माण से स्कूल मे पढ़ने वाले विद्यार्थीयों को बरसात के दिनों मे भी अब परेशानी नहीं होंगे!
आँगन बड़ी व स्कूल निरिक्षण पश्चात बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करें और अपने माता पिता नाम रौशन करें राठिया ने प्रेरित किया व बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की l
ग्रामीणों ने स्कूल में पानी की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री मति रेणुका राठिया के समक्ष मांग रखा जिसे पानी टंकी जल्द स्वीकृति दिलाने अश्वासन दिया गया।
प्राथमिक शाला नवीन भवन निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रेणुका राठिया, जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, कोरबा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया,पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, सरपंच प्रतिनिधि महेत्तर राठिया, चचीया सरपंच गोपी राठिया सचिव मंनबहाल राठिया,पंच बसत कंवर अशोक झारिया,गोरे लाल,नीलम,श्यामू यादव, कलेश झारिया स्कूल स्टाप पंचायत स्टाप सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे!!