Chhattisgarh

जनपद सभापति आरती तिवारी के प्रयास से दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोरा (महन्त) निवासी दिव्यांग हितग्राही बजरंग चौहान पिता धनीराम चौहान उम्र 35 वर्ष को सरकार की योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ सभापति श्रीमती आरती तिवारी के प्रयास से आज जनपद पंचायत मुख्यालय नवागढ़ में ट्राई सायकिल प्रदान की गई।

इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग , विशेष रूप से दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हे जीवन की मुख्यधारा से जोड़ना है। ट्राई सायकिल प्राप्त करने वाले बजरंग चौहान ने श्रीमति आरती का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि अब उन्हें कही भी आने जाने में सुविधा होगी और वे अपने कार्यों को अधिक स्वतंत्रता से कर सकेंगे। वहीं सभापति आरती तिवारी ने संक्षिप्त चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी से कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को ऑटोमेटिक ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है , ताकि वे अपने रोजमर्रा के कार्यों को सरलता से कर सकें और स्व-रोजगार के माध्यम से अपना जीवनयापन कर सकें। हितग्राही द्वारा इसके पहले भी सहयोग लेने हेतु कई बार प्रयास किया गया था , लेकिन इस बार शायद ईश्वर ने मुझे ही माध्यम बनाकर इनका सहयोग पूरा किया। यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है , इससे दिव्यांग मुख्यधारा से जुड़ेंगे। मुझे इस तरह से प्रयास करने और उसमें मिलने वाली सफलता में बहुत खुशी मिलती है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सभापति आरती तिवारी सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती कांता मनमोहन कश्यप , उपाध्यक्ष श्रीमती शांति घासीराम कश्यप , सभापति निशा यादव , सभापति दिनेश , सभापति अखिलेश एवं जनपद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। गौरतलब है कि श्रीमति आरती तिवारी स्वर्गीय दिलीप तिवारी की बहू के रूप में अपने पहले ही चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्षेत्र क्रमांक 14 से जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई और सभापति बनी है। ये शुरुआत से ही जनसेवा को लक्ष्य बनाकर समाज के हर वर्ग के लिये शासन की योजना का लाभ दिलाने प्रयासरत रहती हैं और जनसेवा को लक्ष्य बनाकर क्षेत्र विकास के लिये कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में इस समय जो भी अधूरे कार्य हैं उनको अपने कार्यकाल में पूरा करना इनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।‌

Related Articles

Back to top button