जनपद पंचायत सदस्य निकला तस्कर: पुलिस को देख शराब की पेटियां छोड़ कर भागा

[ad_1]

मुरैना28 मिनट पहले

मुरैना पुलिस ने एक जनपद पंचायत सदस्य को शराब की तस्करी में लिप्त पाया है। यह सदस्य हाल ही में नगर पंचायत चुनाव में जनता ने चुना है। यह सदस्य नाव में शराब की पेटियां भरकर ला रहा था। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी यह शराब की पेटियां छोड़कर भाग खड़ा हुआ। दिमनी थाना पुलिस ने जनपद सदस्य नीरज शर्मा व उसके साथियों के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज किया है। बता दें, कि दिमनी थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि चंबल के बीहड़ में शराब तस्कर अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। मुखबिर ने यह भी बताया कि यह तस्कर चंबल नदी में नाव से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पाते ही दिमनी थाना पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ने के लिए फील्डिंग लगा दी। यह शराब तस्कर राजस्थान से चंबल नदी पार करके नाव से शराब की पेटियां लेकर आ रहे थे। चंबल के बीहड़ में भगेश्वरी मंदिर के पास रात 3-4 के बीच पुलिस को कुछ लोगों की आहट सुनाई दी। पुलिस ने देखा कि तीन लोग झाड़ियों में शराब की पेटियां छिपा रहे थे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तथा ललकारा तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका काफी दूर तक पीछा किया। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के बारे में पता लग गया है तथा उनकी पहचान हो गई है। इनमें प्रमुख आरोपी चांदपुर गांव निवासी नीरज शर्मा, जो कि वार्ड क्रमांक 16 से जनपद सदस्य है शामिल है। उसके साथ दो अन्य शामिल थे। दिमनी थाना पुलिस ने नीरज शर्मा सहित तीनों के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी देते एएसपी रायसिंह नरवरिया

जानकारी देते एएसपी रायसिंह नरवरिया

मौके से 17 पेटी शराब जब्त
पुलिस ने शराब तस्करों के भाग जाने के बाद 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त की हैं। यह शराब राजस्थान की प्रसिद्ध कंपनी पोंटी क्लब की है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी नीरज शर्मा के खिलाफ दिमनी थाने में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले पहले से ही पंजीबद्ध है।
पिछले 10 साल से कर रहा तस्करी
पुलिस के मुताबिक जनपद पंचायद सदस्य नीरज शर्मा आदतन अपराधी है तथा पिछले 10 वर्षों से शराब तस्करी में लिप्त है। वह राजस्थान से 70 रुपए के हिसाब से पोंटी क्लब का क्वार्टर खरीदकर लाता है तथा यहां पर 100 रुपए में बेचता है। दिमनी थाना पुलिस काफी समय से उसके पीछे लगी थी। अन्त में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिल ही गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button