जनता के पैसे बर्बाद: पाइप लाइन बिछाने ठेकेदारों ने गांवों में खाेदी कराेड़ों की सीसी सड़कें, मलबा भरकर छोड़ दीं

[ad_1]

श्याेपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जल जीवन मिशन के तहत 217 नल जल योजना की मंजूरी हो चुकी है और इन दिनाें 100 से अधिक गांव में इसके काम चल रहे हैं। इसके तहत कई गांव में पाइप लाइन भी बिछाई जा रही हैं। इसके लिए ठेकेदारों द्वारा सीसी सड़क काे खाेदा जा रहा है। यह ठेकेदार खाेदी गई सड़क को फिर से पहले जैसा करने के बजाय सिर्फ मिट्टी अादि भरकर खानापूर्ति कर रहे हैं जबकि नल-जल योजना के काम के जो ठेके दिए गए हैं, उनमें सड़क ठीक कर पहले जैसा करने का प्रावधान है।

डीपीअार में इसकी राशि भी शामिल है, फिर भी ठेकेदार सड़क ठीक न कर इसके लिए मिली राशि काे बचा रहे हैं। इसकी जानकारी पीएचई विभाग के अधिकारियों को भी है लेकिन वे कार्रवाई करने के बजाय पूरा भुगतान कर रहे हैं। ग्रामीणाें का अाराेप है कि सड़क नहीं बनाने के साथ योजना का निर्माण कार्य भी घटिया किया जा रहा है। इस संबंध में वे पीएचई विभाग के अधिकारियाें के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियाें से भी शिकायतें कर चुके हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

पहले की याेजना संचालित, फिर भी नई स्वीकृत कर शुरू किया काम: जिले में पहले से 209 नल जल याेजना का संचालन हो रहा है। इनमें से कई में उन्नयन के नाम पर नए सिरे से काम कराकर कराेड़ाें रुपए की गड़बड़ी की जा रही है। रघुनाथपुर, कराहल सहित कई नल जल याेजनाएं हैं, जाे पहले किसी दूसरी याेजना में बनाई गई, फिर वहां पर जल जीवन मिशन में कराेड़ाें की याेजना स्वीकृत कर काम शुरू कर दिया गया।

3 उदाहरण: ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाकर मिट्‌टी-मलबे से भर दी सड़क
1. सोंईकलां गांव में 3 कराेड़ रुपए लागत की नल जल योजना की पाइप लाइन बिछाने के लिए तीन महीने पहले सीसी रोड खाेद दी। पाइप लाइन बिछाने के लिए एक कराेड़ रुपए की सीसी रोड खाेद दी गई लेकिन ठेकेदार ने सड़क को पहले जैसा नहीं किया।
2. वर्धा बुजुर्ग ग्राम पंचायत अाश्रम के सहराना में भी नल जल याेजना के तहत काम कराया गया। यहां ठेकेदार ने सीसी सड़क खाेदकर पाइप लाइन बिछा दी। इसके बाद सड़क को मिट्टी से भरकर खानापूर्ति कर दी। ग्रामीणाें की शिकायत के बाद भी खाेदी गई सड़क पर सीसी कार्य नहीं किया गया।
3. वीरपुर और रघुनाथपुर ग्राम पंचायत में पाइप लाइन बिछाने के लिए पूरी सीसी सड़क खाेद दी गई है। यहां भी ऐसे ही सड़क का मलबा भर दिया गया। ग्रामीण सीसी कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार सीसी नहीं करवा रहा।

एक्सपर्ट व्यू: पंचायत नुकसान वसूली के लिए ठेकेदार अाैर विभाग काे दे सकती है नाेटिस
“पीएचई विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की सीसी रोड खाेदकर नुकसान पहुंचाया जाता है अौर काम कराने के बाद उसे फिर से ठीक नहीं किया जाता है तो ग्राम पंचायत काे संबंधित निर्माण एजेंसी से नुकसान की वसूली का पूरा अधिकार है। ऐसी स्थिति में पंचायत काे चाहिए कि ठेकेदार अाैर संबंधित विभाग काे राशि वसूली का नाेटिस दे अाैर समयाविध में राशि न चुकाए ताे संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रस्तावित करे। चाहें ताे पुलिस थाने में भी प्रकरण दर्ज करा सकते हैं, वरिष्ठ अफसराें के यहां भी केस कर सकते हैं।”
-हेमंत वर्मा, एडवोकेट

एक करोड़ की सीसी खराब कर दी
“ठेकेदार ने पाइप लाइन के लिए जब सीसी सड़क खाेदी, तब साफ कहा था कि वे सीसी कराकर सड़क को ठीक करा देगा, लेकिन उसने सड़क को ऐसे ही मलबा भरकर छोड़ दिया। इससे 1 करोड़ की सीसी खराब हाे गई है। अब न ठेकेदार सुन रहा है न विभाग के अफसर।”
-महेंद्र सिंह जाट, पं चायत सचिव, ग्राम पंचायत सोंईकलां

पंचायत बताएं, हम ठीक कराएंगे सड़क
“पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड खोदनी पड़ती है। अगर ठेकेदार द्वारा रोड की मरम्मत नहीं कराई जाती है ताे संबंधित पंचायत हमें बताए। सड़क को ठीक कराया जाएग ाआरपी वर्मा, एसडीओ, पीएचई विभाग श्याेपुर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button