Chhattisgarh

जटिल प्रसव का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने मां और नवजात की बचाई जान

गरियाबंद,17 सितम्बर। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में गर्भवती महिला जिसकी प्रसव तिथि उपरांत सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम द्वारा माँ व बच्चे की जान सफलता पूर्वक बचाया गया। आमदी निवासी 29 वर्षीय श्रीमती दमयन्ती ध्रुव पति आनंद राम ध्रुव जिला चिकित्सालय गरियाबंद में रक्त बहने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. जिसे चिकित्सक द्वारा तत्काल ऑपरेशन थियेटर ले जाकर जांच किया गया. जिसमें फिटल डिस्ट्रेस होने की संभावना बतायी गई तथा बच्चे का नाल माँ से अलग होकर गर्दन में फंसा था. जिससे बच्चे की जान जाने का खतरा होता है। जिसे जिला चिकित्सालय गरियाबंद के सर्जन डॉ. हरीश चौहान, डॉ. के. धनुषा, डॉ. राजेन्द्र चौधरी एवं चिकित्सकीय दल के सहयोग से सफल ऑपरेशन कर मॉ व बच्चे की जान बचाई गयी।

Related Articles

Back to top button