जज की नेम प्लेट लगाकर शराब की अवैध तस्करी: सतना में पुलिस ने 162 लीटर शराब की खेप पकड़ी, 1 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

सतना43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऊंचे रसूख और पदनाम का उपयोग कर अवैध कामों में किए जाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में सतना के अपराधी को सांसद प्रतिनिधि की फर्जी नम्बर प्लेट के साथ पकड़े जाने के बाद अब सतना में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है।

हासिल जानकारी के मुताबिक नागौद थाना पुलिस ने सिंहपुर चौराहे पर घेराबंदी कर एडीजे ADJ की नेम प्लेट लगी कार से अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा है। पुलिस को कार के अंदर ब्लाडरों के अंदर भरी 162 लीटर अवैध देशी शराब मिली है। पुलिस ने सिंहपुर चौराहे के पास अल्टो कार नंबर MP 33 C 0872 की तलाशी लेने की कोशिश की तो कार में उस वक्त सवार रहे ड्राइवर ने पुलिस को ADJ की नेम प्लेट दिखाकर बरगलाने और चमकाने का भी प्रयास किया लेकिन एडीजे के बारे में और ज्यादा जानकारी मांगे जाने पर ड्राइवर गच्चा खा गया।

पुलिस ने तलाशी ली तो कार की डिग्गी में महुआ से बनी देशी शराब ब्लाडरों में भरी पाई गई। परिवहन विभाग की साइट पर यह कार रमाकांत बागरी निवासी रहिकवारा नागौद के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस ने 162 लीटर अवैध शराब समेत कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button