Chhattisgarh

जगदलपुर : 25 से 28 अक्टूबर तक यात्री ट्रेन किरंदुल-बचेली नहीं जायेगी

जगदलपुर, 21 अक्टूबर। नक्सली कैलेंडर के अनुसार 27 अक्टूबर को नक्सली कश्मीर डे मनाएंगे, सुरक्षा कारणों को दृष्टिगत रखते हुए ईको रेलवे ने 25 से 28 अक्टूबर के बीच यात्री ट्रेनों के परिचालन में आंशिक संशोधन किए जाने का आदेश जारी किया है। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे मंडल मुख्यालय वाल्टेयर के वरिष्ठ कमर्शियल प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम से जगदलपुर के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस 25 और 26 अक्टूबर को जगदलपुर के रास्ते दंतेवाड़ा तक जाएगी। इसी तरह दंतेवाड़ा से यह ट्रेन 26 और 27 अक्टूबर को वापस विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। दंतेवाड़ा से बैलाडीला के किरंदुल-बचेली तक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी 26 से लेकर 28 अक्टूबर तक दंतेवाड़ा तक ही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button