Chhattisgarh

जगदलपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस का हाईवे पर भिड़ंत, तीन की मौत, छह घायल

अभनपुर, 1 जुलाई 2025: आज सुबह जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही रॉयल बस का अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास हाईवे पर भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए [1]

मृतकों की पहचान अजहर अली (30) पुत्र इकबाल अली निवासी सरगीपाल कोंडागांव, बलराम पटेल (46) पुत्र मनीराम पटेल निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर और बरखा ठाकुर (31) पत्नी डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव निवासी ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद के रूप में हुई है।

घायलों की सूची में धनीराम सेठिया (30) पुत्र सुख दास सेठिया निवासी अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49) पुत्र शंकर बर्मन निवासी ए सी ई एल पंप हाउस कॉलोनी कोरबा, तीजन यादव (23) पुत्र सोन सिंह यादव निवासी अशालनार थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव, भूषण निषाद (21) पुत्र मोहन निषाद निवासी भवानीपुर थाना गीतपूरी बलोदा बाजार, श्रीमती सुमन देवी (60) पत्नी स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा निवासी जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल पता जगदलपुर और संध्या कुमार (30) पत्नी गौतम कुमार निवासी हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला जगदलपुर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button