Chhattisgarh

जगदलपुर : शिक्षक संगठनों ने मंत्री कवासी लखमा का किया अभिनन्दन

जगदलपुर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सरकार के वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति की प्रक्रिया जो कि पांच वर्ष की अवधि को तीन वर्ष करने के कैबिनट में लिए गए निर्णय के कारण बस्तर संभाग के पांच हजार से अधिक सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत कर पदस्थापना करने के कारण वेतन विसंगति की मार झेल रहे सहायक शिक्षकों को काफी राहत मिली है। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा सर्किट हाउस जगदलपुर में शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलकर सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने मंत्री लखमा से कहा कि वर्षों पुरानी यह मांग थी। जिसे प्रदेश की सरकार ने पूरा किया पदोन्नत सहायक शिक्षकों को सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से आठ हजार से अधिक की वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा। कर्मचारी नेताओं ने मिठाई खिलाकर मंत्री लखमा का अभिनन्दन किया। सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से बस्तर जिले के 1188 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थापना दी गई है, जिसमें से 97 प्रतिशत प्रधान पाठकों ने अपनी अपनी शालाओं में पदभार ग्रहण कर लिया है।

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश की सरकार कर्मचारियों के हित में कार्य करते आ रही है और आगे भी करते रहेगी। शिक्षक नेताओं ने मंत्री से मांग की जो भी शिक्षक परिभ्रमण के दायरे में आए हुए हैं उनका भी निराकरण करने की बात कही जिस पर मंत्री ने कहा कि सभी के साथ न्याय होगा।

शिक्षक संगठन के कर्मचारी नेता शैलेन्द्र तिवारी,प्रवीण श्रीवास्तव ने मंत्री लखमा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बंद पड़ी पेंशन योजना को आरम्भ कराना सहायक शिक्षको को शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत करना ऐतिहासिक निर्णय था। जिसका शिक्षक संवर्ग वर्ग स्वागत करता है।

इस अवसर पर टीचर्स एसोशिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी,सीजीटीए के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव शिव चंदेल, सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष भुपेश पाणिग्रही, देवराज खूंटे, गणेश्वर नायक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button