Chhattisgarh

जगदलपुर : लाखों के लूट की रिपोर्ट लिखवाने वाला सुपरवाईजर निकाला आरोपी

जगदलपुर, 05 नवंबर। जिले के परपा थाना अंतर्गत ग्राम तोकापाल में 30 अक्टूबर की रात को ई-कॉम कोरियर सर्विस के सुुपरवाईजर जोगाराम बेक ने 1,69,650 रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में लूट का रिपोर्ट दर्ज कराने वाला कंपनी का सुुपरवाईजर जोगाराम बेक ही आरोपी निकला। आरोपी ने कम्पनी के कलेक्शन राशि का व्यक्तिगत उपयोग कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया था। आरोपित के द्वारा पुलिस को झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने एवं अमानत में खयानत का अपराध कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से खयानत की राशि में से 1,24,470 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है, जोगाराम बेक के विरुद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को जेल दाखिल कर दिया गया है।

बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि 30 अक्टूबर को पीड़ित जोगा राम बेक निवासी बहादुरगुडा ने परपा थाना पहुंच कर कम्पनी का कलेक्शन राशि तोकापाल से जगदलपुर लेकर आने के दौरान केशलूर के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों के द्वारा रास्ता रोककर बैग में रखा एक लाख 69 हजार 650 रुपये लूट कर ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

अनुसंधान के दौरान घटना स्थल क्षेत्र में पीड़ित के द्वारा बताए गये संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति अथवा आवाजाही का होना नहीं पाया गया। समय-समय पर पीड़ित अपने कथन में विरोधाभाष और संदिग्ध होना पाया गया। संदेह के आधार पर जोगा राम बेक से पूछताछ करने पर उसने कम्पनी के पैसे को स्वयं के लिए उपयोग करना और राशि का अन्तर ज्यादा हो जाने से कम्पनी को राशि जमा नहीं करना पडे इसलिए लूट का झूठा रिपोर्ट दर्ज कराना स्वीकार किया है।

Related Articles

Back to top button