Chhattisgarh

जगदलपुर : दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर से विस्ताडोम कोच पैसेंजर से जुड़ेगी

जगदलपुर, 22 अक्टूबर। दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर को किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल यात्री ट्रेन के साथ विस्ताडोम कोच जुड़ जाएगी। विस्ताडोम कोच के जुड़ जाने से अब पैसेंजर में कुल 13 बोगियां हो जाएंगी। ट्रेन के साथ विस्ताडोम कोच के जुड़ जाने की सूचना काफी पहले मंडल मुख्यालय ने जारी कर दी थी। अब जब परिचालन प्रारंभ होने की तिथि पास आ चुकी है तब भी इसका रिजर्वेशन जगदलपुर स्टेशन स्थित रेलवे के बुकिंग काउंटर में प्रारंभ नहीं किया जा सका है। ऑनलाइन भी इस कोच की बुकिंग उपलब्ध नहीं है। रेलवे सूत्र बता रहे हैं कि विशाखापट्टनम से जगदलपुर तक की दूरी विस्ताडोम कोच की टिकट की दर लगभग 1150 रुपये में एक टिकट खरीदनी पड़ेगी।

ईस्ट कोस्ट रेलवे मंडल मुख्यालय विशाखापट्टनम के सीनियर कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम से अरकू के बीच यह कोच पहले से संचालित थी। अब इसका विस्तार किरंदुल तक कर दिया गया है। हालांकि माओवादियों के कश्मीर डे मनाए जाने के आह्वान को ध्यान में रखते हुए फिलहाल ट्रेन किरंदुल की बजाय दंतेवाड़ा तक ही जाएगी। 28 अक्टूबर को अवरोध समाप्त हो जाने के बाद ट्रेन का नियमित परिचालन किरंदुल तक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button