Chhattisgarh

जांजगीर डाइट में पदस्थ व्याख्याता ने सुसाइड का प्रयास, प्राचार्य और सहकर्मियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, पढ़िए पूरी खबर..

जांजगीर-चांपा, 11 जनवरी । जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। डाइट में पदस्थ व्याख्याता रमा गोस्वामी ने सुसाइड का प्रयास किया है। इस घटना के पीछे का कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

बताया जा रहा है कि रमा गोस्वामी ने सुसाइड नोट में प्रभारी प्राचार्य बीपी साहू और सहकर्मी संजय शर्मा व कल्याणी बोस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि वे लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाने की कोशिश की।

इस सुसाइड नोट के विभागीय ग्रुप में वायरल होने के बाद एक सहयोगी ने तुरंत उनके घर जाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

सुसाइड नोट में रमा गोस्वामी ने अपने बच्चों और स्टूडेंट्स से माफी मांगी है और न्याय की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने प्राचार्य पर सीआर में छेड़खानी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल, रमा गोस्वामी का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।”

Related Articles

Back to top button