जगदलपुर : चाकू दिखाकर धमकाने वाला एक बदमाश गिरफ्तार

जगदलपुर, 18 अक्टूबर। बस्तर जिला मुख्यालय के संजय मार्केट में एक युवक दिलीप रावट 22 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक के द्वारा चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगों को धमका रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि शहर में एक बदमाश बटन चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश संजय मार्केट में अवैध रूप से बटन चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है, जिसके बाद तत्काल ही एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस टीम के द्वारा संजय मार्केट में पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपित ने अपना नाम दिलीप रावट 22 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक का होना बताया, जिसके कब्जे से एक बटन चाकू बरामद कर जब्त किया गया। आरोपित के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया, गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
