एक नई मेमू ट्रेन शुरू हो गई: दमोह स्टेशन पहुंची मेमू ट्रेन, नहीं किया स्वागत

[ad_1]

दमोह8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दोपहर 1.55 बजे दमोह पहुंची मेमू। - Dainik Bhaskar

दोपहर 1.55 बजे दमोह पहुंची मेमू।

बीना-कटनी के बीच शुक्रवार से एक नई मेमू ट्रेन शुरू हो गई है। गाड़ी संख्या 06603 शुक्रवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 1.55 बजे दमोह पहुंची। लेकिन नई ट्रेन का स्वागत करने के लिए रेलवे स्टेशन पर न तो कोई जनप्रतिनिधि पहुंचे न ही रेल समिति के सदस्य। जबकि सागर में इस ट्रेन का जनप्रतिनिधियों एवं आमजनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जबकि सागर एवं कटनी के बीच दमोह प्रमुख स्टेशन हैं।

गौरतलब है कि बीना-कटनी के बीच एक मेमू ट्रेन पहले से ही चल रही है अब दूसरी ट्रेन सुविधा चालू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी स्पेशल मेमू ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 1.55 बजे दमोह पहुंचेगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद कटनी की ओर रवाना होगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 06604 रात 8.5 बजे दमोह पहुंचेगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद सागर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button